घटना कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया के वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन ‘गिली त्रवान्गन’ में हुई। अब मीडिया इसे ‘वॉक ऑफ शेम’ यानी शर्मसार करने वाली परेड करार दे रहा है। ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ ने इसको एडिशन में प्रमुखता से जगह दी है।

लोकल मीडिया के मुताबिक, ‘गिली त्रवान्गन’ में इस तरह की सजा कई सालों से दी जाती आ रही है। यहां की पॉपुलेशन सिर्फ 800 है और एरिया दो किलोमीटर है। लोगों का कहना है कि घटना के वक्त यहां पुलिस मौजूद नहीं थी। लोकल अथॉरिटी के चीफ मोहम्मद तौफीक ने बताया हमने उनसे पूछताछ की।

इसके बाद एक एग्रीमेंट हुआ। उनकी गले में तख्ती लगाकर परेड कराई गई और इसके बाद उनसे शहर छोड़ने को कह दिया गया। तौफीक के मुताबिक, लोकल लोगों को भी चोरी के आरोप में इसी तरह की सजा दी जाती है।

1 2
No more articles