देश में जब से नोटबंदी का ऐलान हुआ है तब से आम आदमी से लेकर राजनीतिक पार्टियां भी सदमें में हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस की बात की जाए तो उनके पास तो चाय पीने तक के पैसे खत्म हो गए हैं। हालात इतने खस्ता हो गए हैं कि चाय वाले ने पार्टी ऑफिस में उधार चाय देने से मना कर दिया है क्योंकि उसके पिछले 2 लाख रुपए अभी तक नहीं चुकाए जा सके हैं।
दरअसल, आजाद मैदान स्थित मुंबई रीजनल कांग्रेस कमिटी यानी MRCC के हेडक्वॉर्टर के पीछे इंदर जोशी नाम का एक चायवाला अपनी दुकान चलाता है। पार्टी अधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच इंदर की चाय को काफी पसंद किया जाता है। इंदर का दावा है कि कांग्रेस पार्टी के पास उसकी चाय के 2 लाख रुपये उधार हैं। इंदर कहता है, ‘मेरा परिवार यहां दशकों से चाय की दुकान चला रहा है। कांग्रेस पार्टी ने हमें लंबे समय से चाय के पैसे नहीं दिए हैं। इस वजह से अब हमने भी उन्हें उधारी चाय देना बंद कर दिया है। हालांकि मुझे पता है कि आखिरकार वे हमें पैसे दे देंगे।’