दरअसल इस कंपनी ने अपनी फैक्ट्री में 22 फीट ऊंचा लकड़ी का बियर बनाने का टैंक लगाया था और फैक्ट्री में रखे टैंक को लोहे की जंजीरों की मदद से संतुलित किया गया था। जिसमें करीब 3500 बैरल गर्म बियर थी। लेकिन 17 अक्टूबर 1814 की दोपहर लोह की एक जंजीर अचानक टूट गई जिसके लगभग एक घंटे बाद पूरा टैंक ही धाराशाई हो गया।

ब्लास्ट होकर गर्म बियर इतनी ताकत से बाहर निकली की फैक्ट्री की दीवार ही टूट गई और इसकी वजह से दूसरे टैंक में भी ब्लास्ट हो गया। करीब 3,20,000 गैलन से अधिक बियर ने लंदन की सड़कों को सुनामी में तब्दिल कर दिया जहां  सड़कों पर करीब 15 फीट ऊंची बियर देखने को मिली। साथ ही बियर की सुनामी ने दो घरों को भी अपना निशाना बनाकर पूरी तरह तबाह कर दिया। सड़क पर जा रही एक लड़की समेत आठ लोगों को की भी इसमें मौत हो गई।

1 2
No more articles