हम सभी ने प्यार की मिशाल के बारे में खूब सुना होगा। लेकिन आज-कल के स्वार्थ के इस जमाने में ये बातें तो सिर्फ किस्से-कहानियों तक ही सिमट के रह गई हैं। लेकिन मध्य चीन में हुए एक हादसे ने इस कहानी को सच साबित कर दिया है। दरअसल हुबेई प्रांत के जिंगमेन शहर में इस समय बाढ़ ने तबाही मचाई है। इस बाढ़ के कारण करीब 130 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 100 से ज्यादा लोग गायब हैं।
PAY-An-elderly-woman-in-China
इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक औरत पानी की तेज धार में पेड़ से बंधी है। इसी दौरान रेस्क्यू टीम के कुछ जवान वहां पहुंचते हैं और औरत को निकालने की कोशिश करते हैं। शुरुआत में तो औरत आने से मना कर देती है लेकिन जवानों के समझाने के बाद वो मान जाती है। बाद में औरत ने बताया कि बाढ़ के कारण तेज बहाव से बचाने के लिए उसके पति ने अपने कपड़ों से उसे पेड़ के पास बांध दिया था। लेकिन औरत का पति पानी की तेज बहाव में बह गया और उसे पेड़ से बांधकर जीवनदान दे दिया। सोशल मीडिया पर 72 साल की इस महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही अपनी जान देकर पत्नी को बचाने वाले बुजुर्ग की भी खूब सराहना हो रही है।

No more articles