करियर के शुरूआत में मॉडलिंग के लिए मोटी मानी जाती थी सनी

 

सनी ने बताया ‘इतने सारे निगेटिव कमेंट्स पाने के बावजूद मेरा न्यू यॉर्क फैशन वीक में रैम्प वॉक करना मेरे लिए एक अचीवमेंट के समान है।’

सनी ने कहा ‘मैं इस बात को लेकर बहुत ज्यादा नर्वस थी। मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मैं यह करने में सफल हो गई हूं।’

फैशन को पसंद करने वाली सनी ने कहा ‘मेरे लिए हमेशा ही फैशन एक रोचक बात रही है। मैं केवल वो पहनती हूं जो मुझे अच्छा लगता है। फैशन का मुख्य उद्देश्य ही आपमें निखार लाना है।’

1 2
No more articles