ऑनलाइन चैटग्रुप्स से इस युवती को आया

ऑनलाइन चैटग्रुप्स से इस युवती को आया ऐसा आइडिया कि बना दी करंट वाली ब्रा । आपने बहुत सी ब्रा देखी होगी लेकिन जिस ब्रा के बारें में आज हम आपको बताने जा रहे है उसके बारें में आपने कभी नही सुनी होगी। तकनीक का काम जिंदगी को आसान बनाना है लेकिन चीन की एक युवती ने इसके जरिए ऐसे कपड़े बना दिए जो काफी चर्चा में हैं। नाओमी वू नामक यह युवती दक्षिण चीन की निवासी है।

जब इसे फुर्सत मिलती है तो यह तरह-तरह के गैजेट्स बनाती है, इन्हें कपड़ों की तरह आसानी से पहना जा सकता है। नाओमी ने बताया कि उसे यह आइडिया ऑनलाइन चैटग्रुप्स से आया।

मिनी स्कर्ट और एलसीडी ब्रा के अलावा नाओमी अन्य कपड़ों के आविष्कार में व्यस्त है। तकनीक को फैशन का रूप देने पर उसका कहना है, मैं दिखाना चाहती हूं कि तकनीक को किस तरह लड़कियों के लिए कूल बनाया जा सकता है। इन्हें कपड़ों की तरह पहना जा सकता है।

1 2
No more articles