हाल ही में सोमालिया में सेना के लोगों ने एक अजीब आकार के दिखने वाले ड्रोन को मार गिराया है। यूं तो युद्ध के दौरान आकाश में ड्रोन का दिखाई देना आम बात है लेकिन अगर आप पता ही न लगा पाएं के उड़ती हुई चीज़ ड्रोन है या कोई पक्षी तो ये युद्ध के दौरान खलबली मचा देने वाली बात होगी।

दरअसल जो ड्रोन सोमालिया के जवानो ने मार गिराया है वो हूबहू एक चील की तरह दिखता है उसके दोनों पंख बिलकुल किसी पक्षी की तरह मुड़ भी सकते हैं।

इस रोबोट की सबसे दिलचस्प बात यही है की इसके पक्षी नुमा आकार की वजह से इसके ज़रिए की जा रही निगरानी को कोई  भांप भी नहीं सकता। ऊर्जा के लिए इस ड्रोन में दो मोटर लगाई गईं हैं, जो इसके पंखों को पक्षी की तरह मुड़ने में सहायता करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने अपने कई युद्धों में ऐसे कई ड्रोन बनाए थे जिनको किसी लॉन्चर की सहायता से या फिर हाथ से फेंक के भी निगरानी के लिए तैनात किया जा सकता है।

हालांकि ऐसे पक्षीनुमा ड्रोन बनाने वाली किसी खुफिया एजेंसी का तो अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है लेकिन इस ड्रोन ने सोमालिया सहित कई देशों की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।

No more articles