तलाक से बचना है तो करें महीने में 11 बार सेक्स! ये हम नहीं, एक शोध के द्वारा पता चला है। एक स्टडी में बताया गया है कि महिलाओं के लिए यौन संतुष्‍िट से ज्‍यादा अहम यह है कि यौन संबंध कितने बार बनाए गए।

इसमें बताया गया है कि अपने यौन जीवन से संतुष्‍ट महिला एक महीने में करीब 11 बार संबंध बनाती है। वहीं, एक नवविवाहिता इससे तीन से चार गुना अधिक यौन संबंध बनाकर भी संतुष्‍टि नहीं होती है।

बेस्‍ट सेलिंग लेखक, साइकोथैरेपिस्‍ट और इस शोध के प्रमुख लेखक एम गैरी न्‍यूमैन ने बताया कि शादी के पहले दो सालों के बाद शादी शुदा जोड़ों को अपने प्रेम संबंध का निकटता और उत्‍तेजना को पहले की तरह बनाए रखना चाहिए।

न्‍यूमैन ने बताया कि इसका मकसद यह पता करना था कि खुश रहने के लिए एक दंपति को महीने में कितने बार संबंध बनाने चाहिए।

उन्‍होंने बताया कि दंपत्तियों के बीच यौन संबंध बनाने की संख्‍या में कमी उनकी दैनिक जिंदगी की समस्‍याओं के कारण होती है, जैसी बिजली के बिल चुकाने, बच्‍चों के बीमार होने या नींद की कमी के कारण। उन्‍होंने यह नतीजे अपने शोध के प्रयोग के आधार पर दिए हैं।

No more articles