क्या आप सोच सकते हैं की किसी को पानी के नाम पर भी खौफ़ आता हो लेकिन ये सच है एक ऐसी लड़की भी है जिसे पानी के नाम से डर लगता है। 17 साल की इस लड़की नाम है नियाह सेल्वे जो एक ऐसी एलर्जी से पीड़ित हैं जिसमें उसके शरीर पर पानी की एक बूंद भी गिर जाए तो उसे दर्दनाक रैशेज हो जाते हैं।

नियाह कहती हैं कि जब भी पानी मेरे शरीर के संपंर्क में आता है तो ऐसा लगता है मेरा शरीर जलने लगाता है। मुझे बहुत तकलीफ होती है लेकिन कोई कुछ नहीं कर सकता। पानी से होने वाली यह जलन पानी से ही कम होती है लेकिन इससे यह नहीं कहा जा सकता कि इसमें कितना वक्त लगेगा।

इस लड़की को लगता है बाथरूम से बेहद डर, पानी का नाम से कांप उठता है लड़की का दिल!

नियाह को पानी से जो तकलीफ होती है उसके चलते वो रो तक नहीं पाती क्योंकि आंसू उसके चेहरे पर आते ही जलने का अनुभव होने लगता है।

इस अजब गजब बीमारी का डॉक्टरों ने पता तो लगा लिया है लेकिन अभी तक दुनिया में इसका कोई इलाज नहीं है। नियाह के मुताबिक उसे पानी पीने में कोई तकलीफ नहीं होती। डॉक्टर उसकी इस एलर्जी को कम करने की कोशिश में लगे हैं। नियाह कहती है कि उसे सबसे ज्यादा तकलीफ नहाते वक्त होती है। वो नहीं चाहती कि उसे कभी नहाना पड़े।

No more articles