वहीं इस संबंध में डॉक्‍टरों का कहना है कि लाशों पर बैक्टीरिया और फंगस के अलावा कई हानिकारक मच्‍छर व मक्‍खी भी हमला करते हैं। चीटियां भी मृत शरीर से आने वाली दुर्गंध की ओर बढ़ जाती है। इतना ही नहीं डॉक्‍टरों का कहना है कि कई बार तो लाशों के बच्‍चे भी पैदा होते हैं। जिन गर्भवती महिलाओं की मौत होती है उनके पोस्‍टमार्टम में यह अक्‍सर देखने को मिलता है। हालांकि इसके पीछे भी मुख्‍य वजह शरीर में बनने वाली गैस है। इस दौरान लाश के शरीर में जो गैस होती है वह बच्‍चे को बाहर की ओर धकेलती है। जिससे अपने आप डिलीवरी हो जाती है। हालांकि इन मामलों में बच्‍चों का बचना संभव नहीं होता है।

1 2
No more articles