आप कही ऊंचाई पर खड़े हो और नीचे झांक कर देखते हैं, तो ड़र लगता है ना… किसी किसी का मन घबराने लगता है तो किसी को चक्कर आने लगते हैं। जरा सोचिए अगर आप हजारों फीट की ऊंचाई पर हों और नीचे हो गहरा नीला समंदर। तो जाहिर सी बात है किसी के भी पैर कप- कपाने लगेंगे। पर एक शख्स ऐसा है जो नीले समंदर के हजारों फीट की ऊंचाई पर मात्र एक पतली सी रस्सी पर स्लैकलाइनिंग करता है। ये शख्स बिना किसी ड़र या खौफ के हजारों फीट ऊपर उस रस्सी पर चलता है।
स्लैकलाइनिंग संतुलन का एक खेल है और लूका इरमलर के लिए यह शौक है। इस खेल में दो छोर पर बंधी रस्सी पर संतुलन बनाकर चलना होता है। संतुलन के इसी खेल का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहे हैं। इस वीडियो में वे जिस रस्सी पर चल रहे हैं वह 6-7 नहीं 400 मीटर यानी 1300 फीट की ऊंचाई पर बंधी है। और वह भी ठीक प्रशांत महासागर के ऊपर। इस वीडियो को देखने के बाद अच्छे अच्छे लोगों के रोंगटे खड़े हो जाने है।
ये वीडियो तस्मानिया के डेजोलेशन आइसलैंड के कैप पिलर पर किया गया है। वीडियो में उस समय आपकी सांसे रूक जाएंगी, जब वह अपना संतुलन एक पैर पर बना लेते हैं।