Ashleigh कहती हैं, ‘इसकी वजह से मैं बाहर नहीं जा पाती। कभी-कभी तो इतनी खुजली होती है नोचने के कारण खून आने लगता है।’ उनकी मां और ब्वॉयफ्रेंड हमेशा उनकी मदद करते हैं लेकिन एलर्जिक होने के कारण वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ खुलकर नहीं जी पाती। इसका इलाज ना होने के कारण Ashleigh ने मान लिया है कि उन्हें जिंदगी भर इस बीमारी से छुटकारा नहीं मिलेगा। मेडिकल भाषा में इसे Aquagenic Urticaria कहते हैं। दुनिया में बेहद कम लोगों में यह एलर्जी पाई गई है।

1 2
No more articles