चिकित्सा जगत के लिए इस तरह के दुर्लभ मामले को ‘सुपरफेटेशन’ कहा जाता है। ऑस्ट्रेलियाई महिला केट हिल 2006 में पॉलिसिस्टिक डिम्ब सिन्ड्रोम से पीड़ित थी, जिसे हार्मोन ट्रीटमेंट दिया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि संभवत: इस कारण भी ऐसा हो सकता है।

आश्चर्य की बात है कि सिर्फ एक बार यौन संबंध स्थापित करने के बाद केट हिल जब गर्भवती हुई तो 10 दिन में ही केट के शरीर में एक अन्य अंडाणु भी उनके पति के शुक्राणु से निषेचित हुआ। यह अपने आप में दुर्लभ मामला है। दो गर्भ के विकास में करीब 10 दिन का अंतराल रहा, इसलिए इसे जुड़वां बच्चों जैसा मामला नहीं माना जा सकता है।

 

1 2
No more articles