पुनर्जन्म होता है,

पुनर्जन्म होता है, इसके हैं ये सबूत।अपने पुनर्जन्म की कहानियां तो पहले भी सुनी होगी,इसमें कोई नयी बात नहीं है। हिन्दू और बौद्ध धर्म की किताबों और कहानियों में पुनर्जन्म की बातें लिखी हुई हैं। लेकिन आज के आधुनिक युग में पुनर्जन्म की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल होता है। कोई बात नहीं, आपके लिए हम लेकर आये हैं कुछ ऐसी कहानियां, जिन्हें पढ़ कर आपको शायद पुनर्जन्म पर विश्वास हो जाए।ये 3 साल के छोटे बच्चे की कहानी है जिसने अपनी मां से कहा कि उसे अपने नए पापा पसंद हैं। मां चौंक गयी क्योंकि इस बच्चे का एक ही पिता था तो नए-पुराने की बात कहां से आ गयी। उसके बाद जो बच्चे ने बात बोली उसे सुन कर मां को झटका लगा। उसने कहा कि “मेरे पुराने पापा अच्छे नहीं थे। उन्होंने मेरी पीठ पर चाकू से वार कर मुझे मार दिया था। नए पापा अच्छे हैं, वो कभी ऐसा नहीं करेंगे”।
18 महीने के गस टेलर के दादा, औजी की मृत्यु उसके जन्म से एक साल पहले हो गयी थी। लेकिन ।5 साल के गस ने दावा किया कि वो ही अपने दादा का पुनर्जन्म है। पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब गस से फैमिली फ़ोटोज़ में अपने दादा को पहचानना शुरू किया तो सबको हैरत हुई क्योंकि किसी ने उसे औजी के बारे में नहीं बताया था।वैसे इससे ज़्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि बहुत साल पहले औजी की बहन का क़त्ल कर के नदी में फ़ेंक दिया गया था। किसी ने इस बात के बारे में गस को नहीं बताया था, लेकिन उसे ये बात फिर भी पता थी।

 

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles