आम तौर पर गैसों को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आपने एलपीजी, सीएनजी के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आपके शरीर से निकालने वाली गैस भी आग लाग्ने का कारण बन सकती है। क्यों हंसी आगाई न जनाब। यह बात एक दम सच है और ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है जापान के एक अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के अंद जहां ऑपरेशन के दौरान महिला की फार्ट से आग लग गई, जिसकी वजह से उसके कूल्हे, कमर और पैर बुरी तरह झुलस गए।

दरअसल टोक्यो मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में एक 30 वर्षीय महिला के गुप्तांग का ऑपरेशन चल रहा था। ऑपरेशन लेजर विधि द्वारा किया जा रहा था कि इसी बीच महिला के फर्ट से निकली गैस लेज़र के संपर्क में आई और वहां आग लग गई। ये हादसा अप्रैल का है, जिसकी रिपोर्ट जांच कमेटी द्वारा हाल ही में पेश की गई है। विशेषज्ञों ने बताया कि ऑपरेशन के वक्त वहां कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं था और न ही किसी तकनीकी चूक की वजह से ये हुआ था।

No more articles