यूं तो दुनिया में हुनर की कोई कमी नहीं है। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे पाये जाते हैं जिनमें कुछ ऐसे गुण होते हैं जो सभी में नहीं होते। अब इन जनाब को ही देख लें, इनके पास एक बहुत ही अनोखी शक्ति है, और वो ये कि इनके शरीर से लोहे सहित काँच की चीज़ें भी अपने आप चिपक जाती हैं। आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं इस रियल लाइफ़ के ‘मैग्नेटिक मैन’ से जो ना सिर्फ़ लोहे को ही, बल्कि टीवी के रिमोट और कांच को भी अपनी ओर खींच लेता है।

दरअसल बोस्निया में रहने वाले ‘मुहिबिजा बुल्जुबासिक’ का दावा है कि उसका शरीर किसी भी तरह के मेटल को अपनी ओर खींचने की क्षमता रखता है। 58 वर्षीय इस शख़्स को अपनी इस चुंबकीय शक्ति का एहसास करीब आठ साल पहले हुआ। जब उन्होंने टीवी पर एक औरत को चम्मच अपने शरीर से सटाते हुए देखा, तब उन्हें भी अपनी शक्ति का पता लगा।
1 2
