परीक्षा के दिन जैसे जैसे पास आते है वैसे ही टेंशन शुरू हो जाती है कि अभी इतना पढ़ना बाकि है। कुछ बच्चों के लिए तो परीक्षा में अच्छे नंबर लाना तो दूर पास होने में भी बड़ी मेहनत करनी होती है। ऐसे में गुजरात का एक मंदिर बच्चों को एक चमत्कारी पेन इस्तेमाल कर उन्हें पास कराने का दावा कर रहा हैं।

गुजरात के पंचमहल जिले के कष्टभजन मंदिर में एक ऐसा पेन इजाद करने का दावा किया है, जिससे लिखने पर बच्चों के नंबर अच्छे आएंगे। इस पेन के विज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिसमें एक चमत्कारी पेन के बारे में बताया जा रहा है। ऐड में लिखा है कि इस पेन को दुष्यंत बापूजी नाम के एक हनुमान सेवक ने बनाया है। इस पेन में दिव्य शक्तियां हैं जो कि हनुमान सरस्वती यज्ञ द्वारा डाली गयी हैं। इस चमत्कारी पेन इस्तेमाल करने से परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। इसके साथ ही मंदिर का दावा है कि इस पेन से लिखने से बच्चों को परीक्षा से पहले तनाव भी नहीं होता। इस पेन की कीमत 1900 रुपये है।

इस पेन के बारे में एक ख़ास बात और है कि इसे कोई भी नहीं खरीद सकता। इस पेन को खरीदने के लिए एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी देनी पड़ती है।

No more articles