समय के साथ ही मंदिर में ए.सी लगवाए गए ताकि माता को गर्मी न लगे। इस वजह से मंदिर में हमेशा ए.सी चलती रहती है। कभी कभी तकनीकी कारणों की वजह से ए.सी नहीं चलती या फिर बिजली जाते ही मूर्ति से निकलते पसीने को साफ देखा जा सकता हैं काली माता के पसीने निकलने के कारणों पर अनेक बार खोज भी की गई है लेकिन विज्ञान के पास भी इस सवाल का कोई जवाब नहीं है।

1 2
No more articles