ईरान में शरिया कानून को बहुत माना जाता है। इस कानून के तहत यहां पर शारीरिक चोट के बदले बदला लेने की पूरी तरह से इजाजत है। 1979 में इस्‍लामिक क्रांति के बाद से ईरान में इस कानून को लागू किया गया था। इस कानून के तहत ये बात भी बताई गई थी कि सिर्फ पीड़ित और उसके परिवार को ही सजा को लागू होने से रोकने का अधिकार होगा।

1 2 3
No more articles