बाप रे बाप ! इस वेबसाइट से 30 हजार लोगों ने खरीदा अॉनलाइन गोबर

बाप रे बाप ! इस वेबसाइट से 30 हजार लोगों

बाप रे बाप ! इस वेबसाइट से 30 हजार लोगों ने खरीदा अॉनलाइन गोबर । कार्ड्स एगेंस्ट ह्यूमनिटी” वेबसाइट ने एक ऎसा कारनामा किया जिसे सुनकर आप अपने दांतों तले अंगुली दबाएं बिना नहीं रह पाएंगे। बसाइट पर अपने एक विज्ञापन में साफ साफ कहा था कि वो बुलशिट यानी गोबर बेचने जा रहे हैं। फिर भी 30 हजार अमेरिकी लोगों ने धड़ाधड़ ऑर्डर दे डाला। केवल 30 मिनटों में प्रॉडक्ट ऑउट ऑफ सेल हो गया। आपको बता दें कि गोबर बेचने की यह अनोखी घटना अमेरीका में हुई है। अमरीका में थैंक्स गिविंग डे के बाद का शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे कहा जाता है।

कार्डस अगेंस्ट ह्यूमिनिटी एक गेम बनाने वाली कंपनी है। इसी के साथ क्रिसमस शॉपिंग सीजन की शुरूआत होती है और लोग जमकर खरीदारी करते हैं। बस इसी मौके पर चौका लगाते हुए कंपनी ने अपने सारे गेम साइट पर से हटा लिए और केवल “बुलशिट बॉक्स” को सेल पर रखा।

1 2
No more articles