जानिए कब बच्चे शर्मिंदा कर देते हैं पैरेंटस को

जानिए कब बच्चे शर्मिंदा कर देते हैं पैरेंटस को

दूसरों के घर खाना

बच्चे अपने घर में खाना खाने के लिए नखरे करते हैं, लेकिन दूसरों को घर में जाकर खाने को झपटने लगते हैं, जिसकी वजह से की बार पेरेंट्स के शर्मिंदा होना पड़ता है, लेकिन आपको शर्मिंदा नहीं होना चाहिए, क्योंकि अगर आपका बच्चा इस बहाने ज्यादा खाता है, तो ठीक ही तो है।

मेहमानों के सामने मारना

आपने भी ये महसूस किया होगा कि बच्चे की बात न सुनने वो चिढ़ जाता है और गुस्से में आपको मारने लगता है। ऐसे में पेरेंट्स गुस्सा होकर मेहमानों के सामने ही बच्चे को मारने लगते हैं, लेकिन ऐसे में बच्चे को मारने की गलती न करें। बेहतर होगा कि बच्चे को लेकर वहां से चली जाएं।

1 2 3
No more articles