इसके अनुसार विदेशों में बिकने वाली स्कॉच व्हिस्की की मात्रा में 2013 के बाद पहली बार बढोतरी हुई है और इसमें बड़ा योगदान भारत को निर्यात में अच्छी खासी वृद्धि का है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने स्काच व्हिस्की के लिहाज से भारतीय बाजार में उपलब्ध संभावनाओं के समुचित दोहन की मांग की है। एसोसिएश चाहती है कि भारत में शराब (लिकर) पर सीमा शुल्क में कमी करवाने में ब्रिटेन की सरकार मदद करे।
1 2