दिल्ली: उत्तराखंड में 11 फरवरी के चुनाव होने हैं लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। चुनाव से मात्र 10 दिन पहले भाजपा ने राज्य के 33 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाकर इन नेताओं को भाजपा से 6 साल के निष्कासित कर दिया गया है। बीजेपी के प्रदेश महासचिव नरेश बंसल ने इस खबर की पुष्टि की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इन नेताओं को अति महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि इन नेताओं के जाने से आने वाले चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

1 2
No more articles