ओला कैब दे रहा है ऑटो से भी कम किराये में लग्जरी और आरामदायक सफर का मजा, कल तक परिवहन एप ओला छोटी गाड़ियों से लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती थी। लेकिन अब इस सफर में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ओला ने अपने प्लेटफार्म पर प्राइम क्लास में टोयोटा इनोवा, निसान इवालिया तथा शेवरले एन्जॉय जैसे वाहनों को जोड़ा है। इस सेवा का लाभ उन यात्रियों को होगा जो समूह में यात्रा करते हैं। प्राइम एसयूवी विकल्प का आधार किराया (बेस फेयर) 80 रुपये से शुरू होगा। इसमें एक साथ छह लोग यात्रा कर सकेंगे। ओला के वरिष्ठ निदेशक मार्केटिंग कम्युनिकेशन आनंद सुब्रमण्यन ने कहा की ‘हमने जाना है कि हमारे प्राइम ग्राहक अधिक विकल्प चाहते हैं, विशेषरूप से तब जबकि वे समूह में यात्रा करते हैं। यदि वे एयरपोर्ट जा रहे हैं तो उन्हें बड़ी गाड़ी की जरूरत होती है। सामान रखने के लिए उन्होंने अधिक जगह की जरूरत होती है।
छह सीटों की प्राइम एसयूवी में ऑटो कनेक्ट वाईफाई की सुविधा भी होगी। उन्होंने कहा, हमने प्राइम एसयूवी सेवा 10 शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुर, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर में शुरू की है। प्राइम एसयूवी के तहत बेस किराया 80 से 150 रुपये होगा। इसमें प्रत्येक किमी़ का किराया 10 से 18 रुपये तथा यात्रा के समय का शुल्क शहर के आधार पर एक से दो रुपये प्रति मिनट होगा।