रतन टाटा और जिन्ना में है रिश्तेदारी, जानिए क्यों

रतन टाटा और जिन्ना में है रिश्तेदारी, जानिए क्यों , टाटा ग्रुप के तार पाकिस्‍तान के फाउंडर मोहम्‍मद अली जिन्‍ना से भी रहे हैं। बेहद कम लोगों को पता होगा, लेकिन टाटा और जिन्‍ना आपस में रिश्‍तेदार भी थे। हालांकि टाटा फैमिली ने इसके बाद भी हमेशा भारत की ही सेवा की और उसे देश के पैट्रियॉटिक बिजनेस फैमिली में से एक है। जिन्‍ना की पत्‍नी का नाम पारसी था। टाटा फैमिली पारसी समुदाय से आती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्‍तान जैसे मुस्लिम राष्‍ट्र के फाउंडर की पत्‍नी रति जिन्‍ना भी पारसी थीं। इसी के चलते टाटा और रति जिन्‍ना के बीच एक खास रिलेशन था, जो बेहद कम लोगों को ही पता होगा।

जिन्‍ना की पत्‍नी रति जिन्‍ना भारत के मशहूर कारोबारी सर दिनशा पेतित की बेटी थी। सर दिनशा पे‍तित किसी जमाने में जिन्‍ना के क्लाइंट और दोस्‍त हुआ करते थे। दिनशा पेतित से बगावत करके ही जिन्‍ना और रति ने एक दूसरे से विवाह किया था। दरअसल रति जिन्‍ना या रात्‍नाबाई पेतित मातृ पक्ष से टाटा के रिलेशन में आती थीं।

1 2
No more articles