दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर हुआ रेडियोएक्टिव लीक

igi-airport_650x400_61461063476

कार्गो टर्मिनल पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक की खबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में टर्मिनल 3 पर हलचल मच गई।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और अग्निशमन अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए, हालांकि जांच के बाद उन्होंने किसी खतरे की आशंका को खारिज कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह लीक कैंसर की दवाइयों से हुआ था, जो एयर फ्रांस के विमान से आया था। एक अधिकारी ने कहा, ‘रेडियोएक्टिव लीक बेहद मामूली था और इसे लेकर फिक्र की कोई बात नहीं है।’

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया, ‘हवाई अड्डे से सुबह करीब 10:45 बजे मेडिकल उपकरण से संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने के बारे में फोन आया।’ उन्होंने कहा कि एयर फ्रांस से आए इस मेडिकल उपकरण को कार्गो टर्मिनल पर रखा गया था। 

1 2
No more articles