इससे पहले कॉलगेट पामोलिव ने मई में कहा था कि भारत में नैचुरल कहा जाने वाला सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और कंपनी को इसमें अपने लिए मौके तलाशने होंगे। लोगों के बीच सेहत को लेकर बढ़ती जागरूकता और आयुर्वेद के फायदों की जानकारी बढ़ने से मार्केट में हर्बल प्रॉडक्ट्स की डिमांड बढ़ रही है। इस नए कॉम्पिटिशन से निपटने के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों ने भी अब आयुर्वेद की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। एचयूएल ने अपने पर्सनल केयर पोर्टफोलियो में कई नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं।
पिछले फाइनैंशल इयर में कंपनी के 32,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी लगभग आधी थी। कंपनी के नेट प्रॉफिट में इसने दो-तिहाई का योगदान दिया था। स्टीफन ने बताया, ‘हम कई ब्रैंड लॉन्च कर रहे हैं। हमने हेयर ऑयल के नैचरल सेगमेंट में मौजूद इंदुलेखा ब्रैंड खरीदा है।