बोको हराम, आईएस के बाद नक्सली है सबसे खूंखार संगठन! दुनियाभर में खूंखार संगठन की बात कही जाए तो हर कोई ये ही कहेगा कि आईएसआईएस और बोको हराम दुनिया का सबसे खतरनाक संगठन है जिसने अपने कहर और दहशत से पूरी दुनिया को झकझोर के रखा हुआ है, लेकिन इन दोनों संगठन के अलावा एक और ऐसा संगठन है जिसके बारे में हम जानते हुए भी अनजान है। हम बात कर रहे है खूंखार माओवादियों की जिससे छत्तीसगढ़ बुरी तरह प्रभावित है। हाल ही में छत्तीसगढ़ की सरकार ने कहा कि निकट भविष्य में नक्सलियों से बात नहीं की जा सकती है क्योंकि सरकार और माओवादियों के बीच भरोसे की कमी है। सूबे की सरकार ने यह जवाब सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के एक सप्ताह बाद दिया है, जिसमें शीर्ष अदालत ने केंद्र और राज्य सरकारों को नक्सल समस्या से निपटने का प्लान पेश करने का आदेश दिया है।
इस मामले में राज्य सरकार का कहना है कि इस मामले का समाधान इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि कुछ ऐक्टिविस्ट इस मामले को लगातार गरम रखना चाहते हैं। बीते दिनों शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से सशस्त्र माओवादियों से बातचीत की राह तलाशने के लिए कहा था। कोर्ट ने कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस द्वारा सशस्त्र गुरिल्लाओं से बातचीत के प्रयास का उदाहरण देते हुए यह कहा था।