नीलम पिछले ग्यारह सालों से नारी बंदी निकेतन में रह रही हैं। वो कंप्यूटर स्किल्स में माहिर हैं और जेल के अंदर होने वाली होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करती हैं। यहां रहने वाली महिलाओं ने जेल की बंजर ज़मीन को उपजाऊ बना दिया है और वहां कई तरह की सब्जियां भी उगाती हैं। यहां इतनी सफाई से खाना बनता है कि आप देख कर हैरान रह जाएंगे। खाने का स्वाद भी लाजवाब होता है। इनके बच्चों को भीतर स्कूल जैसा माहौल मिलता है।