मैनपावर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ए.जी.राव ने कहा, ‘आईटी तथा अकाउंटिंग प्रफेशनल्स के लिए मांग सूचकांक लगातार बढ़ रहा है। टेक्नॉलजी के अडवांस होने और बेहतर वित्तीय पहुंच से आने वाले महीनों में क्षेत्र की वृद्धि को गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऑटोमेशन बढ़ने से अत्यधिक कुशलता वाली नौकरियां बढ़ेंगी। एशिया में देखा जाए तो कुल 46 फीसदी कंपनियों ने नियुक्ति में कठिनाई की बात कही।
विभिन्न देशों में जापान में 86 फीसदी, ताइवान में 73 फीसदी और हांगकांग में 69 फीसदी नियोक्ताओं ने नियुक्ति में समस्या की बात कही। देश में इस साल जिन नौकरियों की मांग है उसमें आईटी कर्मियों, अकाउंटिंग तथा फाइनैंशल एंप्लॉयी और सेल्स मैनेजर, कस्टर सर्विस रिप्रजेंटेटिव एवं क्वॉलिटी कंट्रोलर आदि हैं।
1 2