आपको बता दें गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया में एशिया कप में चीन को हराकर स्वर्ण पदक जीतने के बाद हॉकी कैप्टन वंदना कटारिया पहली बार हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित अपने घर आई हुई हैं। आज शनिवार को वह भोपाल में पांच दिसंबर से शुरू होने वाले कैंप में हिस्सा लेने रवाना होंगी। इसी दौरान वंदना हरिद्वार के एक शॉपिंग मॉल में ‘डियर जिंदगी’ फिल्म देखने गई थीं।
जब वंदना सिनेमा हॉल में पहुंची तो वहां बिना राष्ट्रगान बजाए ही फिल्म शुरू कर गई। इस पर हॉकी कैप्टन नाराजगी जताते हुए हॉल से बाहर आ गईं। इसके बाद वंदना सीधे सिनेप्लेक्स प्रबंधन पास पहुंची और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राष्ट्रगान न बजाने का कारण पूछा तो बताया गया कि प्रबंधन को अभी तक कोर्ट के आदेश की सूचना नहीं मिल पाई है। प्रबंधन के इस रवैये पर वंदना ने नाराजगी जताई और कहा राष्ट्रगान राष्ट्र का सम्मान है, और राष्ट्र के सम्मान के लिए आदेश का इंतजार नहीं करना चाहिए।’ इसके बाद वंदना बिना फिल्म देखे ही लौट गईं।