1930 में समाजसेवी ईश्वर दास ने सुल्तानपुर पट्टी में विजयदशमी पर्व के बाद महिला मेले का आयोजन शुरू किया था। ईश्वर दास की इस पहल को आज भी रामलीला कमेटी पूरा करती आ रही है। रामलीला कमेटी की ओर से प्रतिवर्ष मेला लगाया जा रहा है। इसमें स्थानीय व बाहरी महिलाएं दुकान सजाती हैं। मेला प्रभारी राजीव सैनी ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुरुषों को मेले में नहीं घुसने दिया जाता।
1 2