राजस्थान के माउंट आबू स्थित नक्की झील पर पीपल पूनम पर भरने वाले आदिवासियों के मेले में स्वयंवर की यह अनूठी परंपरा हर साल निभाई जाती है। यहां आदिवासी युवतियां अपना वर समाज की मौजूदगी में अपनी पसंद से चुनती हैं।

इस परंपरा की विशेष बात यह है कि लड़की अपने पसंद का पति चुनने से पहले अपने पिता से इसकी इजाजत लेती है। युवती पिता को माला पहनाकर अपने पसंद का पति चुनने के लिए इजाजत लेती है। इसके बाद वह पसंद का युवक चुनती है। इस पर पिता उसे स्वयंवर के लिए इजाजत देता है और लड़की अपने पसंद के युवक को माला पहनाकर जीवन भर के लिए साथी चुनती है।

1 2 3
No more articles