मोदी सरकार ने अर्धसैनिक बलों के लिए उठाया बड़ा कदम। मोदी सरकार ने अर्धसैनिक बलों की हौसलाअफजाई के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब सेना की तर्ज पर असम राइफ्ल्स, स्पेशल फ्रंटीयर फोर्स जैसे अर्धसैनिक बलों को Battle Casualties Certificate का फायदा मिलेगा। ऐसा होने से शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को अब सेना की तर्ज पर सरकारी मदद मिलेगी। गृह मंत्रालय जल्द ही इस फैसले को लागू करेगा।
अभी अर्धसैनिक बलों को सेना की वन रैंक वन पेंशन जैसी कई सुविधाएं हैं जो नहीं मिलतीं। अर्धसैनिक बलों की लंबे समय से इसके लेकर मांग कर रहे थे। सातवें वेतन आयोग ने भी सबसे पहले अपनी सिफारिशों में इस मांग को पूरा करने की सिफारिश की थी। इनमें बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम रायफल्स, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों और अधिकारियों की पुरानी मांग पूरी होगी।
आगे पढ़िए-