कभी जब हमें एक खरोच आती थी तो कोई पूरी रात हमारी देखभाल करता था और वो थी मां। लेकिन बड़े होने के बाद लोग उस ममता का कर्ज़ क्यों भूल जाते हैं। आखिर क्यों बूढ़े होने के लिए हमारे माता पिता हमारे लिए बोझ बन जाते हैं। क्यों उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागते हैं। इससे बदतर और क्या होगा किजिन मां बाप ने हमें समाज में जीने के काबिल बनाया उन्हें ही हम व्रद्धाश्रम
में मरने के लिए छोड़ देते हैं और वो भी उस समय जब उन्हें हमारी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है।
लेकिन भगवान हर किसी को उसके किए का फल देते हैं। समय हमेशा दोहराता है और इसका अंदाज़ा आप इस वीडियो से लगा सकते है। वीडियो में वैसे तो बूढ़ी मां को यह बच्चा खिला रहा है लेकिन कभी यह समय उल्टा भी रहा होगा। इस वीडियो को देख कर कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है बल्कि अपने आप ये वीडियो ही बहुत कुछ कह रही है।