दुकान में लगवाएं इंडिया वन एटीएम
– टाटा इंडिकैश की तरह इंडिया वन एटीएम भी व्हाइट लेवल एटीएम कंपनी है।
– इस एटीएम पर भी सभी बैंकों के कार्ड यूज किए जा सकते हैं।
– एटीएम के लिए इंडिया वन एटीएम की वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।
– एटीएम का सेटअप और कैश लोडिंग कंपनी की ओर से की जाएगी।
यहां लगवा सकते हैं ओपन एटीएम
– अगर आपकी कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग है तो आप ओपन स्पेस में भी एटीएम लगवा सकते हैं
– मॉल, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर आप स्पेस हायर कर एटीएम लगवा सकते हैं।
– इनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी आपकी होगी।
– ऐसे ओपन स्पेस में एटीएम लगवाने के लिए बैंकों से बातचीत कर सकते हैं।
आगे की स्लाइड में जानें जानें, महीने में कितनी हो सकती है कमाई