बेटियां पिता के बारे में कभी बुरा नहीं सुन सकती हैं। खासतौर पर जब वे इस दुनिया में न हो। ऐसा ही कुछ ट्विंकल खन्ना ने किया। हाल ही में बेटी ट्विंकल ने नसीरुद्दीन शाह को दिया करारा जवाब। पिता राजेश खन्ना को ‘घटिया एक्टर’ बताने पर नसीरुद्दीन को सोशल मीडिया पर ट्विंकल ने लताड़ा।
नसीरुद्दीन शाह ने बीते जमाने के हिट एक्टर राजेश खन्ना को ‘औसत दर्जे’ का एक्टर कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। शाह ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि आजकल की फिल्में अच्छी नहीं बन रही और इसके लिए उन्होंने 1970 के वक्त के हीरो राजेश खन्ना को जिम्मेदार बता दिया था। शाह ने कहा था, ‘बॉलीवुड में कुछ नहीं बदला है। 50 सालों से यह बिल्कुल वैसा ही है। फोटोग्राफी और एडिटिंग को छोड़कर सब 70 के वक्त जैसा है।’
उन्होंने आगे कहा था, ’70 के वक्त से स्क्रिप्ट, एक्टिंग, म्यूजिक और गीत बिगड़ने लगे। उस वक्त रंगीन फिल्में बनने लगी थीं। एक हीरोइन को पर्पल कलर की ड्रेस पहना दी जाती, हीरो को लाल कमीज पहनाकर कश्मीर में शूट करके मूवी बना ली जाती थी। कोई कहानी नहीं सोची जाती थी। यह चलन में आ गया। मुझे लगता है राजेश खन्ना को कुछ करना चाहिए था, वह उस वक्त के भगवान माने जाते थे।’
इसके अलावा उन्होंने राजेश खन्ना की एक्टिंग पर भी सवाल खड़े किए। शाह ने कहा, ’70 के दशक में ही औसत दर्जे की फिल्में बनने लगीं। उस वक्त राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री ज्वॉइन की थी। वह सफल हो गए, लेकिन मेरे लिए राजेश एक सीमित कलाकार थे। मैं तो कहता हूं कि वह घटिया एक्टर थे।’
नसीरुद्दीन के इस इंटरव्यू को पढ़कर राजेश खन्ना की बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘सर, अगर आप जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो मरे हुए शख्स की तो कर ही सकते हैं।’
Sir if u can’t respect the living ,respect the dead-mediocrity is attacking a man who can’t respond @NaseerudinShahhttps://t.co/4EdyWmwiNj
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 23, 2016
इसी के साथ करण जोहर ने ट्विंकल का साथ देते हुए कहा-
I agree with you @mrsfunnybones…due respect to seniority but this was in exceptionally bad taste and not becoming of a fraternity member..
— Karan Johar (@karanjohar) July 23, 2016