नयी तकनीकियों और विज्ञान की सफलताओं की बदौलत आज मेडिकल साइंस में क्रान्ति आई है। किसी भी तरह का इलाज करना बेहद ही आसान हो गया है। लेकिन क्या आपको ज़रा भी अंदाज़ा है कि आज से लगभग 100 साल पहले किस तरह से इलाज किया जाता था। पुराने जमाने में डॉक्टर्स तो ना के बराबर ही हुआ करते थे और जो होते थे उनसे इलाज करवाना मादा ही खर्चीला होता था। इसलिए लोग हकीमों और वैधों के पास जाया करते थे।
आज से लगभग 100 साल पहले इतनी सहूलियतें नहीं थीं। उस समय इलाज के तरीके कुछ हट कर ही हुआ करते थे। इस दौरान मरीजों को काफी कष्ट का भी सामना करना पड़ता था।
हालांकि मेडिकल साइंस का इतिहास कुछ ज्यादा पुराना नही है तो आज हम आपको पुराने ज़माने के मेडिकल इतिहास की कुछ ऐसी ही फोटोज दिखाने जा रहे हैं। पहली फोटो में अमेरिका के फेमस डॉक्टर रहे लेविस अलबर्ट सायरे (1820-1900) में मरीज का इलाज कर रहे हैं।