आमतौर पर देखा जाता है कि आग लगने पर हजारों लीटर पानी उसे बुझाने पर खर्च कर दिया जाता है। हालांकि पानी की बरबादी को रोकने के लिए आजकल आधुनिक तकनीक से बने स्प्रे बाज़ार में उपलब्ध हैं जिनसे निकालने वाला सफ़ेद फ़ोम तुरंत रेट की तरह काम करता है और आग पर काबू पाने में कामगर साबित होते हैं। लेकिन इन सब से भी अलग हटके वैज्ञानिकों ने एक ऐसे यंत्र का आविष्कार किया है। जो भीषण से भी भीषण आग को एक सेकंड में बुझा देगा। एक बास्केट बॉल जैसे दिखने वाले इस यंत्र को आग में फेंकते ही तुरंत एक धमाका होगा और फिर उसके बाद आग अपने आप बुझ जाएगी।

अगली स्लाइड में देखिये वीडियो

1 2
No more articles