Blue Mountains Pure Air’ नाम की हवा को ग्रीन एंड क्लीन नाम की एक कंपनी ने बेचना शुरू किया है।  दावा किया गया है कि बेचीं जा रही हवा एकदम फ्रेश और पहाड़ों की शुद्धता वाली है। कंपनी का यह भी दावा है कि इस हवा को ऑस्ट्रेलिया के फेमस टूरिस्ट प्लेस से लिया है, इस प्रक्रिया को ‘air-farming’ नाम दिया गया है। दरअसल यह कोई हवा की खेती ‘air-farming’ नहीं है, इस प्रक्रिया में सिर्फ पंप के जरिये हवा को बोतल में भर दिया जाता है।

1 2 3
No more articles