एमिली के माता पिता, लिंड्से और पॉल अपनी बेटी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। वे दोनों ऐमिली के लिए एक खास किस्म की चेयर और कमरा बनवाने के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे हैं। वे ऐमिली के लिए स्कूल भी तलाश कर रहे हैं ताकि उसका दाखिला करा सकें। ऐमिली की मां कहती हैं कि ऐमिली की उनकी बड़ी बहन शकीला से खूब बनती है। शकीला को ये भी पता चल जाता है कि ऐमिली को कब दौरे आ रहे हैं। ऐमिली के कारण पॉल और लिंड्से ने बाहर जाना भी छोड़ दिया है। वे अपनी बच्ची को एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ते। पॉल और लिंड्से ऐमिली के साथ एक-एक पल को अच्छे से जीना चाहते हैं।
लिंड्से कहती हैं, ‘मेरी प्रेगनेंसी एकदम नार्मल थी और मुझे नहीं मालूम की क्या गलती हुई। बस कुछ साल पहले हुए मिसकैरेज के कारण इस बार मेरे सीटी स्कैन ज्यादा हुए थे। जैसे ही ऐमिली पैदी हुई, उसके दो हफ्ते बाद ही वह नीली पड़ने लगी और उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ दिनों तक यह रोज हुआ। ऐमिली को अब दौरे भी आने लगे थे।’ डॉक्टर्स का कहना है कि प्रेगनेंसी के दौरान ऐमिली के दिमाग ने बढ़ना बंद कर दिया था जिसके कारण उनकी ये हालत है। ऐमिली ठीक से देख भी नहीं सकती।

1 2
No more articles