जियो ले आया है पोकेमान गो, जम कर खेलिए , दुनियाभर में धूम मचाने वाला ‘पोकेमॉन गो’ आधिकारिक रूप से भारत में आ गया है। इसका श्रेय भी रिलायंस जियो को जाता है। दरअसल, रिलायंस जियो अमेरिकी कंपनी निएंटिक के साथ मिलकर ‘पोकेमॉन गो’ को भारत में लेकर आया है।
सॉफ्टवेयर कंपनी निएंटिक ने ही पोकेमॉन गो का गेमिंग एप बनाया है। 14 दिसंबर से जियो ग्राहक इसे खेल पाएंगे। जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत 31 मार्च 2017 तक कोई भुगतान भी नहीं करना होगा।
मालूम हो, अब तक भारत में पोकेमॉन गो पर रोक लगी थी। इसके बावजूद यह गेम खेला जा रहा था। इसको लेकर कोर्ट में कई याचिकाएं भी दायर हुईं।
1 2