बेकार के ईमेल से कैसे पाएं छुटकारा! रोजाना हम जब जीमेल को खोलते है तो अनचाहे मेल्स इतनी आती है के कई बार तो परेशनी सी लगने लगती है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप इस अनचाहे ईमेल्स से छुटकारा कैसे पाए। दुनिया में सबसे बड़े कंम्यूनिकेशन के साधन की बात कि जाए तो जीमेल एक बेहतरी साधन है। कॉलेज से लेकर ऑफिस तक हर जगह मेल का काम पड़ता है। लेकिन अब हम सबकी मेल पर कंपनियों की नजर पड़ चुकी है, अगर दो दिन बाद आप अपना मेल खोलेंगे तो बॉक्स फुल मिलेगा इनमें से कई ऐसी मेल्स होगी जिन्हें आपने सब्रस्काइब तो नहीं किया है लेकिन फिर ये आती रहती है अब इन मेल्स से कैसे छुटकारा पाया जाए आइए जानते हैं।–
1 2