इस तरिके से आप अपने बच्चों को बचा सकते है हड्डियों के रोग से, आपने बहुत से ऐसे बच्चें देखे होगे जो हड्डि रोग से परेशान होते है कई बच्चों की हड्डियां इतनी कमजोर होती है की वो आसानी से टूट भी जाती है। मगर, इससे बचने का एक उपाय है। यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने इस बारे में चूहों पर अध्ययन किया है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि आप गर्भवास्था के दौरान कम प्रोटीन वाला आहार लेती हैं, तो आप अपने बच्चों को इस बीमारी से पीड़ित होने से बचा सकती हैं।

उन्होंने पाया कि एक खास मैटर्नल प्रोटीन को लेने पर ऑस्टियोजेनेसिस इंपर्फेक्टा से पीड़ित चूहों के बच्चों की हड्डियां सघन और मजबूत थीं। यह नतीजे एक दिन इस भंगुर हड्डी रोग के इलाज के लिए एक नई चिकित्सकीय दृष्टिकोण को मुहैया करा सकते हैं।

1 2
No more articles