शादी के पहले मंगेतर ने देख ली दुल्हन की ऐसी तस्वीर कि उसके बाद… , इंदौर में बीएससी छात्रा की शादी की तैयारियां चल रही थीं और परिजन कार्ड बांटने में जुटे थे, लेकिन एक मनचले ने छात्रा के अश्लील फोटो बनाकर मंगेतर को भेज दिए।
इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर मंगेतर, उसकी सहेलियों और रिश्तेदारों को भी टैग कर दिए। रामनगर निवासी छात्रा मंगलवार को पिता के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंची और मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी रोशन भदौरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
 1 2
