अगर आप भी चटकाते है उंगुलियां तो हो जाइए सावधान

अगर आप भी चटकाते है उंगुलियां तो

अगर आप भी चटकाते है उंगुलियां तो हो जाइए सावधान । उंगुलियां चटकाने से उंगुलियां के आसपास के मसल्स को काफी आराम मिलता है इसलिए उंगुलियां चटकाने की आदत हर दूसरे इंसान को होती है। डॉक्टरों के अनुसार उंगुलियां चटकाने से गठिया रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। ऑफिस में बैठे-बैठे या कुछ पढ़ते व लिखते वक्त आप अपनेआप उंगुलियों को फोड़ने या चटकाने लगते हैं। ऐसा अमूमन हर दूसरा इंसान करता है।

उंगुलियों के चटकने के बाद हाथों को काफी आराम मिलता है जिस कारण लोग और अधिक उंगुलियां चटकाने लगते हैं। कई लोग तो गर्दन की हड्डियां भी सुबह-सुबह उठकर चटकाते हैं। जबकि इस तरह से हड्डियों को या उंगुलियों को चटकाना काफी नुकसानदेह होता है। आप थोड़े से आराम के लिए आप एक बड़ी बीमारी को निमंत्रण दे रहे हैं।

1 2 3
No more articles