करीब 40.2 प्रतिशत प्रतिभागियों ने वाई-फाई को प्राथमिकता दी। इसके बाद में 36.6 फीसद लोगों ने सेक्स, 14.3 फीसद ने चॉकलेट और 8.9 प्रतिशत लोगों ने शराब को इस सूची में नंबर दिए।

iPass के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर पैट ह्यूम ने कहा कि Wi-Fi न केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी का सबसे लोकप्रिय तरीका है। मगर, अब यह कई अन्य मानव विलासिता और आवश्यकताओं को पार कर गया है। कुछ साल पहले यह सोचना भी अकल्पनीय लगता था कि कि वाई-फाई को सेक्स, शराब और चॉकलेट की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण माना जाएगा।

 

1 2
No more articles