इन टिप्स पर देंगे ध्यान तो आप भी हो जाएंगे जल्द मालामाल…. ये तो 100 प्रतिशत सच है की दुनिया में हर कई जल्द कामयाब होना चाहता है लेकिन कामयाबी के गुर पता नहीं होता तो चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ अमीर लोगो द्वारा दिये गए टिप्स बताते हैं जिन्हे अपना कर आप भी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ सकते हैं ।

दुनिया में ऐसे ही कई अमीर लोग हैं जिन्हें ‘धनकुबेर’ कहा जाता है।अरबों की संपदा होने के बावजूद ये लोग अपने पैसे बहुत सोच-समझकर कहीं खर्च करते हैं। उनका ऐसा करने की वजह ये बिल्कुल नहीं हैं कि ये सभी लोग बेहद कंजूस हैं बल्कि ऐसे लोगों को पैसे की असल कीमत पता होती हैं। शायद यही मूल मंत्र उनकी कामयाबी का राज भी है। आइए जानते हैं अमीर लोगों के उस सीक्रेट के बारे में जिसने उन्हें दुनिया का सफल इंसान बना दिया हैं।

डिजाइनर कपड़ों और ब्रैंडेड जूतों पर खर्च कम
ज्यादातर अमीर लोग ब्रैंडेड जूतों और कपड़ों के चक्कर में नहीं पड़ते। उनका मानना है कि पैसा हमेशा उन चीजों पर खर्च करना चाहिए जो भविष्य में अपनी कीमत में इजाफा कर सके। शायद यही वजह है कि इन्फोसिस के फाउंडर मेंबर नारायणमूर्ति भी हमेशा साधारण कपड़ों में दिखते हैं

पहले धन खर्च नहीं जमा करे
अमीर लोग अपने इस मूल मंत्र पर विश्वास करते हैं कि हमें धन खर्च करने से पहले उसे इकठ्ठा करना चाहिए। ये सभी सफल लोग मानते हैं कि अगर हम उन चीजों पर अपना पैसा खर्च करते रहेंगे जो हमारे लिए जरूरी नहीं है तो जल्द ही ऐसा मौका आएगा जब हमें अपनी जरूरी चीजों को पूरा करने के लिए अपनी काम की चीजों को बेचना पड़ेगा। क्या आप जानते हैं इतना पैसा होने के बावजूद विप्रो के अजीम प्रेमजी फोर्ड एस्कॉर्ट और टोयोटा कोरोला जैसी मिड लग्जरी कार से अपना सफर करते हैं।​

कीमत से ज्यादा क्वालिटी पर करते हैं भरोसा
कामयाब अमीर लोग सस्ती चीजों को खरीदने की जगह अच्छी क्वालिटी वाली चीजों को खरीदने में विश्वास करते हैं।उनका मानना है कि सस्ती चीजें अक्सर हमें काफी मंहगी पड़ती है।

डिस्काउंट पर चीजें खरीदने की कोशिश
अमिर लोग हमेशा कोई भी चीज खरीदने से पहले जरूर देखते हैं कि उस पर कोई डिस्काउंट चल रहा हैं या नहीं। साथ ही चीजें खरीदने के लिए वो कैश की जगह क्रेडिट कार्ड्स का यूज करना ही बेहतर समझते हैं क्योंकि ऐसा करने से उन्हें अपने सभी खर्चों की पूरी डिटेल रखने में आसानी होती है।

No more articles