कहते हैं कि प्यार करना तो बहुत आसान है लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है। आजकल की भाग-दौड़ की दुनिया में, हम अक्सर अपने रिश्तों की कद्र करना भूल जाते हैं जिसकी वजह से हमारे नाजुक रिश्ते टूट जाते हैं। लेकिन ऐसे में कई जोड़े होते हैं जो अपने रिश्तों को अच्छे से संभालना जानते हैं, तो क्यों न उनसे कुछ प्यार के राज़ जाने जाएं और अपने जीवन को खुशहाल बनाया जाए। खुशहाल दंपत्तियों का ये है राज़।
1. खुशहाल जोड़े लड़ने के बाद भी एक-दूसरे की देखभाल करते हैं। बहस होना लाज़मी है, लेकिन उसका मतलब ये नहीं कि आप अपने स्पाउस को पूछना छोड़ देंगे।
2. उनके शौक, पंसद और ना पसंद एक जैसे होते हैं। अगर पसंद या शाैक न मिले तो वह एक-दूसरे की पसंंद को महत्व देते हैं।
3. वे एक-दूसरे की कमियां नहीं निकालते बल्कि एक-दूसरे को बेहतर बनाते हैं।
4. वे बिना किसी कारण भी एक-दूसरे की तारीफ करते हैं और मनोबल बढ़ाते हैं।
5. वे एक-दूसरे को याद करते हैं और ज्यादा देर तक एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाते।
6. वे साथ होते हुए भी, एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस देते हैें क्योंकि उन्हें पता है कि हर एक व्यक्ति को खुद के लिए भी वक्त चाहिए होता है।