अध्ययन के लिए दल ने कई तरह के चेहरों वाली तस्वीरों को प्रतिभागियों को परखने के लिए कहा। फर्ल ने कहा, ‘हमने पाया कि एक अलग तरह का चेहरा आर्कषक लोगों के बीच स्पष्ट तौर पर अंतर पैदा करता है और देखने वालों ने इन अंतरों को अलग करना शुरू किया और अपने फैसले में खास तवज्जो दी।’ अध्ययन ‘जर्नल साइकोलॉजिकल साइंस’ में प्रकाशित हुआ है।
1 2